सारे क्रिप्टो मार्किट डाउन क्यों पड़े है - बाजार में तेजी क्यों नहीं आरही !
एक मुख्य कारण रूस यूक्रेन वॉर है जिसने मार्किट को हिलाकर रक् दिया है। क्रप्टोकोर्रेंसी मार्किट में इतना गिरावट का यही कारन है और ज्यादातर देशों ने क्रिप्टोकोर्रेंसीट पर पाबन्दी लगा रखा है - चीन ने ये काम पहले ही करली है। युद्ध जैसे कठिन परिस्थिति में क्रिप्टोकोर्रेंसी - डिजिटल करेंसी वरदान है - इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ने की संभावना है लेकिन अमेरिका और नाटो की सैंक्शन ने सारा खेल बिगाड़ रखा है - अफ़ग़ानिस्तान हो या यूक्रेन क्रिप्टोकोर्रेंसी का चलन तेजी से फल फूल रहा है क्रप्टोकोर्रेंसी को अब मान्यता मिल चुकी है लेकिन ट्रेडिंग करनेवालों का दिमाग ख़राब हो गया है मार्किट के डाउन होने से। अब देकते है मार्किट कब हाई होता है तब जाकर कोई फायदा होगा।